बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालयों में NAT (Nipun Assessment Test) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को आपके समक्ष सांझा किया जा रहा है। कृपया ध्यानपूर्वक सभी बिंदुओं का अनुश्रवण करें।

निपुण मूल्यांकन परीक्षा को दो दिवस में पूर्ण किया जायेगा। प्रथम दिवस की परीक्षा कक्षा 1 से 3 के लिए और दूसरे दिन की परीक्षा कक्षा 4 से 8 के लिए आयोजित होगी।दोनों दिन आयोजित होने वाली परीक्षाओं का मण्डलीय विभाजन नीचे दिया गया है तथा दोनों दिन की परीक्षाओं में समानता और अंतर के लिए आगे बने रहें। अपने मण्डल अनुसार परीक्षा की समय सारणी और नियमों पर विशेष ध्यान दें –

दिनांककक्षामण्डल का नाम
25.11.20241 से 3लखनऊअयोध्याप्रयागराजसहारनपुरकानपुरबरेली
26.11.20244 से 8लखनऊअयोध्याप्रयागराजसहारनपुरकानपुरबरेली
27.11.20241 से 3गोरखपुरवाराणसीचित्रकूटमेरठअलीगढ़झांसी
28.11.20244 से 8गोरखपुरवाराणसीचित्रकूटमेरठअलीगढ़झांसी
29.11.20241 से 3देवीपाटनमुरादाबादआजमगढ़आगराबस्तीमिर्ज़ापुर
30.11.20244 से 8देवीपाटनमुरादाबादआजमगढ़आगराबस्तीमिर्ज़ापुर

प्रथम दिवस परीक्षा

कक्षा1 से 3 के लिए
आकलन के विषयभाषा और गणित
प्रधानाध्यापक एवं स्टॉफ उपस्थिति का समयप्रातः 8:30 बजे
सील बंद लिफाफा खोलने का समयप्रातः 9:15 मिनट, परीक्षा से 15 मिनट पूर्व
लिफाफे पर क्या लिखना है?लिफाफा मेरे समक्ष खोला” अंकित करें
परीक्षा का निर्धारित समयप्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तक
पेपर स्कैन का समयप्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक
पेपर स्कैन कौन करेगा?कक्ष निरीक्षक, प्रधानाध्यापक के समक्ष
ओ०एम०आर कौन भरेगा?केवल शिक्षक
प्रत्येक ओ०एम०आर पर कितने छात्रों का मूल्यांकन10 बच्चों का मूल्यांकन एक शीट पर किया जाएगा
प्रश्न पत्रों की संख्या कितनी होगी?प्रति 5 छात्र पर एक प्रश्न पत्र
प्रश्न पत्रों का क्या किया जायेगा?स्वविवेक अनुसार बच्चों को वितरित कर दें
कौन से रंग की कलम का प्रयोग किया जायेगा?ब्लैक बॉल पेन
ओ०एम०आर शीट कौन भरेगा?कक्ष निरीक्षक सभी प्रविष्टियां भरेगा
क्या अंकित किया जायेगा?प्रश्न संख्या पर गोला जिनका बच्चा सही उत्तर देगा
प्रत्येक बच्चे की पहचान?9 अंकों वाले स्टूडेंट यूनिक आईडी से होगी
पेपर स्कैन कहां किया जाएगा?“परख” एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से
परीक्षा उपरांत ओ०एम०आर शीट का क्या किया जाएगा?विद्यालय में 2 माह तक सभी ओ०एम०आर शीट को अभिलेख के रूप में सुरक्षित रखें

द्वितीय दिवस परीक्षा

कक्षा4 से 8 के लिए
आकलन के विषय (कक्षा 4 और 5)हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन
आकलन के विषय (कक्षा 6, 7 और 8)हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान
प्रधानाध्यापक एवं स्टॉफ उपस्थिति का समयप्रातः 8:30 बजे
सील बंद लिफाफा खोलने का समयप्रातः 9:15 मिनट, परीक्षा से 15 मिनट पूर्व
लिफाफे पर क्या लिखना है?लिफाफा मेरे समक्ष खोला” अंकित करें
परीक्षा का निर्धारित समयप्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तक
पेपर स्कैन का समयप्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक
पेपर स्कैन कौन करेगा?कक्ष निरीक्षक, प्रधानाध्यापक के समक्ष
ओ०एम०आर कौन भरेगा?बच्चों द्वारा (शिक्षकों द्वारा सर्वप्रथम उदाहरण देकर समझाया जायेगा)
प्रत्येक ओ०एम०आर पर कितने छात्रों का मूल्यांकनएक बच्चे का मूल्यांकन एक शीट पर किया जाएगा
प्रश्न पत्रों की संख्या कितनी होगी?प्रति छात्र एक प्रश्न पत्र दिया जायेगा
प्रश्न पत्रों का क्या किया जायेगा?सभी बच्चों को बांट दिया जायेगा
कौन से रंग की कलम का प्रयोग किया जायेगा?ब्लैक बॉल पेन
ओ०एम०आर शीट कौन भरेगा?सभी प्रविष्टियां बच्चा कक्ष शिक्षक के निर्देशानुसार भरेगा
क्या अंकित किया जायेगा?प्रश्न अनुसार सही विकल्प पर गोला
प्रत्येक बच्चे की पहचान?9 अंकों वाले स्टूडेंट यूनिक आईडी से होगी।
पेपर स्कैन कहां किया जाएगा?“परख” एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से
परीक्षा उपरांत ओ०एम०आर शीट का क्या किया जाएगा?विद्यालय में 2 माह तक सभी ओ०एम०आर शीट को अभिलेख के रूप में सुरक्षित रखें

परख ऐप को यहां से डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic

लॉगिन हेतु निर्देश

आईडी और पासवर्ड आपका एम०डी०एम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रहेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *